Home   About Us   Contact Us राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री गोगाजी गोगामेड़ी :: अस्थाई (11 माह हेतु) दुकानों हेतु ऑन-लाईन ई-बोली


Latest News...

  ऑन लाईन बोली में भाग लेने हेतु प्रक्रिया     ( Video Link)

सर्व प्रथम पंजीकरण शुल्क (रू 200) QR Code Scan/UPI/Direct Bank Transfer के माध्यम से जमा करवाने के पश्चात ऑनलाईन पंजीकरण आवेदन पत्र भरें !

पंजीकरण शुल्क सत्यापित होने के पश्चात आप अपने अकाउंट में लॉगिन कर दुकान चयन कर सकतें है !

पंजीकरण सत्यापित हाने के पश्चात चाही गई दुकान हेतु अमानत राशि (प्रत्येक दुकान हेतु अलग-अलग डिमाण्ड ड्राफ्ट अथवा बैंकर्स चैक) जमा करावें !

अमानत राशि का भुगतान सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग, हनुमानगढ़ के नाम से देय प्रत्येक दुकान हेतु अलग-अलग डिमाण्ड ड्राफ्ट अथवा बैंकर्स चैक

    के माध्यम से कर सकतें हैं !


चाही गई सभी दुकानों (अधिकतम 20) का चुनाव करने के पश्चात अपना आवेदन प्रिन्ट कर देवस्थान विभाग कार्यालय में जमा करावें !

विभाग द्वारा अमानत राशि सत्यापन करने के पश्चात आप ऑनलाईन बोली में भाग ले सकतें है !

ऑनलाईन खुली बोली में भाग लेने से पूर्व आप मेला क्षेत्र के नक्शे , न्यूनतम बोली राशि, अन्तिम तिथि एवं ऑनलाईन खुली बोली की आवश्यक शर्तों का अध्ययन

    कर सकते है !


  Mail Us - Support@Zilahanumangarh.in       Developed & Maintained By: Team DoIT&C. Hanumangarh     Visitor No:
    महत्वपूर्ण :: कृप्या ध्यान देवें    
>> गोगामेड़ी मेला 2022 एवं बाद के चरणों के दौरान अस्थाई दुकानों/भुखण्डों की ई-बोली में भाग लेने हेतु पंजीकरण करने वाले यूजर्स की अवधि उक्त बोली प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही समाप्त हो चुकी है।

>> ऐसे सभी यूजर्स पंजीकरण शुल्क (रू. 200) जमा करवाकर अपना नवीन पंजीकरण करने के पश्चात राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री गोगाजी, गोगामेड़ी मेला क्षेत्र में अस्थाई (11 माह हेतु) दुकानों हेतु ऑन-लाईन ई-बोली में भाग ले सकतें हैं।

>> ई-बोली में भाग लेने से पूर्व देवस्थान विभाग द्वारा राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर श्री गोगाजी, गोगामेड़ी मेला क्षेत्र में अस्थाई (11 माह हेतु) दुकानों हेतु ऑन-लाईन ई-बोली के संबंध में जारी ई-बोली सूचना क्रमांक लेखा/देव/गोगामेड़ी/2022/2119, दिनांक 30.08.2022 ,लेखा/देव/गोगामेड़ी/2022/2240 , दिनांक 11-09-2022 , लेखा/देव/गोगामेड़ी/2022/2464 , दिनांक 30-09-2022 एवं लेखा/देव/गोगामेड़ी/2022/2837 , दिनांक 24-11-2022 के माध्यम से तय की गई आवश्यक शर्तों/निर्देशों एवं बाजार विवरण/अमानत राशि/न्यूनतम बोली राशि आदि का भली-भांती अध्यन कर लेवें।
जिला प्रशासन हनुमानगढ़ एवं देवस्थान विभाग हनुमानगढ़ द्वारा उच्चत्तम बोली से ऊपर बोली दर्ज करने की अनिवार्यता को हटाकर सभी पात्र बोलीदाताओं को पोर्टल पर अपनी चयनित दुकान की बोली दर्ज करने का विकल्प दिया गया है, अतः अब इच्छुक बोलीदाता अपनी चयनित दुकान हेतु आरक्षित बोली राशि एवं अपनी पूर्व में दर्ज की गई बोली से अधिक 100 के गुणाक में बोली पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं, चाहे उनकी बोली उच्चत्तम बोली से कम ही हो।

ई-बोली हेतु तय अन्तिम तिथि एवं समय निम्नानुसार है, बोली प्रक्रिया में भाग लेने हेतु अन्तिम तिथि/समय से पूर्व अपनी बोली राशि दर्ज करें!   चरणवार बाजार एवं दुकानों का विवरण यहां से प्राप्त कर सकतें है।
Phase Name Total Shops Last Bid Date/Time Time Left
Phase 1 115 17-07-2022 04:00 PM Time Over. Bid Closed
Phase 2 102 20-07-2022 04:00 PM Time Over. Bid Closed
Phase 3 130 21-07-2022 04:00 PM Time Over. Bid Closed
Phase 4 95 22-07-2022 04:00 PM Time Over. Bid Closed
Phase 5 103 23-07-2022 04:00 PM Time Over. Bid Closed
Phase 6 76 25-07-2022 04:00 PM Time Over. Bid Closed